भाई कोई तो Rinku Singh को होशियारी सीखा दो!
आज रिंकु सिंह को कौन नहीं जानता। कल के छुट्ट भइये भी अपने कॉलर खड़े कर लेते हैं। पर जो आदमी इतना मशहूर हो, उसकी सादगी दिल छू लेती है। यानी जो बंदा ताउम्र पाई पाई को तरसा हो, उसे फिर भी दुनिया की चमक दमक से कोई सरोकार नहीं है। वही छोटे से अपने मकान में आता जाता रहता है। कैमरे के सामने कोई कोशिश नहीं करता कि बहन के लड़के को सजा धजा के शूट करवाए। जैसा है, वैसा ही कर करो मुझे, जैसे रिंकु कह रहे हैं। रिंकु की बहन भी देखिए कैसे अपने वीरजी पर वारी वारी जा रही है। सच में, ऐसे भाई, क़िस्मत वालीं बहनों को मिलते हैं। और रिंकु क्रिकेटर अच्छे हैं या आदमी, कहना मुश्किल है।